सावधान ! भोजन के ये खतरनाक संयोग कहीं आपको बीमार न कर दें

भोजन के हानिकारक संयोग

कई खाद्य पदार्थ ऐसे होते हैं जिनका साथ-साथ सेवन किया जाए तो उनका स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है | तथा उनके सेवन से लाभ होने की अपेक्षा व्यापक नुकसान होता है।  इसलिए इन पदार्थों का साथ-साथ सेवन नहीं करना चाहिए।

  • दही के साथ खीर, पनीर, गर्म भोजन, केला, खरबूजा व मुली का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • घी के साथ ठंडा दूध, ठंडा पानी तथा समान मात्रा में शहद का सेवन हानिप्रद है।
  • शहद के साथ खरबूजा, मृली, समान मात्रा में घी, अंगूर, वर्षा का जल व गर्म जल का सबन नुकसानदायक है |
  • खीरा के साथ ककड़ी हानिप्रद है ।

जानिए – मुनक्का के फायदे

  • कटहल क साथ पान नहीं खाना चाहिए।
  • चावल के साथ सिरका नहीं खाना चाहिए।
  • मूली के साथ गुड हानिप्रद है।
  • खीर के साथ खिचड़ी, खट्टे पदार्थ, कटहल व सत्तू नहीं खाना चाहिए।
  • गर्म जल के साथ शहद हानिप्रद है।
  • शीतल जल के साथ मृंगफली ,घी, तेल, खरबूजा , अमरूद, ककड़ी , खीरा व गर्म भोजन हानिप्रद हैं।
  • तरबूज के साथ पुदीना या शीतल जल नहीं लेना चाहिए।

पढ़िए – सूखा नारियल खाने के फायदे 

  • चाय के साथ खीरा, ककडी, ठंडे फल या ठंडा पानी नहीं लेना चाहिए।
  • मछली के साथ दूध, गन्ने का रस, शहद व पानी के किनारे रहने वाले पक्षियों का मांस नहीं खाना चाहिए।
  • खरबूजा खीरा के साथ लहसुन, मूली, दूध व दही हानिप्रद है।
  • दूध के साथ दही, नमक, इमली, खरबूजा, नारियल, मूली व खट्टी चीजें हानिप्रद हैं।

admin

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में