तरबूज खाने के फायदे(Benefits of eating watermelon in Hindi)

Watermelon Benefits in Hindi

तरबूज के कोने में एक धारा होती है सफेद हल्के रंग की। धीरे-धीरे पानी में पकने पर उसमें मीठापन आता है। यदि मतीरे/ तरबूज के अंदर में काले बीज (100) हो तो मिठास अधिक ही होगी। यदि बीजों में काले बीज/सफदे बीज भी होगें तो इस मतीरे में मिठाई के साथ खटाई भी होगी जो कि H.B.P. – L.B.P. में कारगार होगी।

जानिए – उच्च रक्तचाप के लिए घरेलू उपचार

1. तरबूज में पानी ही पानी होता है। बड़ी साईज में मतीरा उत्त्म है।

2. इसमें काले बीज अत्यधिक उपजाऊ व शेहदमद होता है। छोटे मतीरे में सफेद व हल्के काले रंग के बीज होते है।

3. इसको पीने से खून बढ़ता है। बच्चे, युवक व बुजुर्ग श्री माता जी / श्री पिता जी खा सकते है। 75 से 85 प्रतिशत पानी होता है।

4. इसमें A, B, C विटामिन D होते है, जो कि हमारे भौतिक शरीर को स्वस्थ रखते है। आप अपनी सेहत के हिसाब से ही खाए।

admin

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में