बार-बार पेशाब आने के कारण एवं घरेलू उपचार

गुर्दे व मूत्र संबंधी रोग –

मूत्र द्वारा हम शरीर के विषाक्त व हानिकारक पदार्थों व लवणों को शरीर से बाहर उत्सर्जित करते हैं। यह एक आवश्यक क्रिया है, जिसमें किसी भी प्रकार की बाधा अथवा रुकावट होने से पूरे शरीर का स्वास्थ्य बिगड़ जाता है।

बार-बार पेशाब आने के कारण

बार-बार पेशाब आना असंयमित मूत्रत्याग का ही दूसरा रूप है। बार-बार पेशाब आना वृद्धावस्था में होने वाला रोग है क्योंकि वृद्धावस्था में शरीर की मांसपेशियों पर नियंत्रण धीरे-धीरे कम होने लगता है। इसके अलावा प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने तथा चाय व मद्यपान अधिक करने के कारण भी बार-बार पेशाब आने की शिकायत हो जाती है।

जानिए – मूत्रावरोध कारण

बार-बार पेशाब आने का घरेलू उपचार

अंगूर –

अंगूर के सेवन से बार-बार पेशाब आने की हरारत में कमी आ जाती है।

केला –

जिन्हें पेशाब बार-बार आता है उन्हें दो पके हुए केलों का सेव के बाद कुछ दिनों तक नियमित करना चाहिए। एक केले के साथ विदारीकंद और शतावरी का चूर्ण डेढ़-डेढ़ माशा मिलाकर दूध के साथ प्रतिदिन सेवन करने से लाभ होता है।

अनार –

पांच ग्राम अनार के छिलके की फंकी ताजा पानी से सुबह-शाम लेने से अधिक मूत्र आना कम हो जाता है।

बेल –

बेल के ताजा पत्तों का रस पांच ग्राम की मात्रा में दिन में तीन बार लें। पेशाब का बार-बार आना ठीक हो जाएगा।

छुहारा –

बूढ़े व्यक्ति बार-बार पेशाब जाते हों तो उन्हें नित्य दिन में दो बार छुहारों का सेवन करना चाहिए व रात्रि को एक छुहारा खाकर दूध पीना चाहिए। रोग ठीक हो जाएगा। जानिए – छुहारा खाने के फायदे

आंवला –

2-3 आंवलों का रस पानी में मिलाकर चार दिनों तक सुबह-शाम पीने से काफी लाभ होता है।

सेव –

नियमित सेव खाने से बार-बार पेशाब आना कम हो जाता है।

admin

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में