लो ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure)-कारण, लक्षण एवं उपचार

लो ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure)

लो ब्लड प्रेशर कारण व लक्षण –

रक्तचाप में कमी होना ‘लो ब्लड प्रेशर ‘ कहलाता है | यह रोग मानसिक आघात, गंभीर रूप से घायल होने, जलने या फिर दिल के दौरे के कारण होता है | अवसादरोधी व एंटी ह्यपरटेंसिव दवाओं के कारण भी यह रोग हो सकता है | इस रोग में रोगी स्वयं को बेहद थका हुआ महसूस करता है | उससे चक्कर आते है तथा वो बेहोश होकर गिर भी सकता है |

पढ़िए – उच्च रक्तचाप के उपचार

लो ब्लड प्रेशर उपचार

किशमिश – ।00 ग्राम किशमिश को लगभग 200 ग्राम पानी में भिगो दें | इसे रात भर भीगने दें। सुबह खाली पेट इस किशमिश को खूब महीन चबा-चबाकर खाएं। लो ब्लड प्रेशर में बहुत लाभ होगा।

गाजर – गाजर के रस में शहद मिलाकर पीने से निम्न रक्तचाप दूर हो जाता है | गाजर का मुरब्बा भी इसके लिए लाभदायक होता है।

आंवला – हरे आंवले का रस व शहद बराबर मात्रा में मिलाकर चाटने से निम्न रक्तचाप दुरुस्त हो जाता है | आंवले का मुरब्बा दूध कस साथ लने से काफी लाभ होता है |

लीची – लो ब्लड प्रेशर में लीची का सेवन लाभदायक हैं। यह हृदय को शक्ति प्रदान करती है।

केला – दो केलों को शहद में भलीभांति मिलाकर खाने से लो ब्लड प्रेशर ठीक हो जाता है।

सेब – सेब का सेवन इस रोग में काफी लाभदायक है। नियमित सेब का सेवन करें। सेब का मुरब्बा भी लाभदायक है।

बादाम – लो ब्लड प्रेशर में बादाम का उपयोग रोगी के लिए बहुत गुणकारी है। पांच बादामों को रात्रि के समय पानी में भिगो दें व सुबह उनको महीन पीसकर गरम दूध के साथ सेवन करें | जानिए – भीगे बादाम के फायदे

admin

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में