चूहे के काटने का उपचार
इस पर पुदीना खाने व लेप लगाने पर लाभ होता है। चूहा साधारणतः घरो में होते हैं, यह सदैव एक स्थान के रोग को दूसरे स्थान अपने साथ ले जाते हैं। इस प्रकार अधिक बीमारी का प्रकोप चूहे द्वारा ही फैलता है। इस कारण चूहे के काटने पर इसको भी गम्भीरता से लेना चाहिये। कभी-कभी तो काटने पर सूजन भी आ जाती है। इसका दर्द लगभग दो सप्ताह तक रहता है। कई बार तो निशान समाप्त हो जाता है परन्तु दर्द नहीं खत्म हो पाता है।
पढ़िए – छिपकली के विष का उपचार
चूहों को घर से दूर करने का समाधान –
चूहे को रोकने के लिये तारपीन के तेल का कोने-कोने में छिड़काव करें, चूहे के बिलों को बन्द करवायें। पानी की नाली पर जाली से ढक कर रखें, फिटकरी के घोल का छिड़काव व बिलों पर खास डालवायें, कारबोलिक ऐसिड का पोंचा लगवायें, इनकी खुशबू के ही कारण चूहे घर में प्रवेश नहीं करते है।
admin
Related Posts
- 9 months ago
- 9 months ago