कोलेस्ट्रॉल के कारण, लक्षण, एवं उपचार

हार्ट अटैक का मुख्य कारण हाई कोलेस्ट्रॉल माना जाता है | कोलेस्ट्रॉल के ऊपर इंटरनेट पे ढेरों जानकारी उपलब्ध है | मगर कुछ ऐसी जानकारी है जिसके बारें में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे |

कोलेस्ट्रॉल क्या है ?

कोलेस्ट्रॉल लिवर से उत्पन्न होता है | ये एक तरह का वासा या मोम जैसा पदार्थ होता है | कोलेस्ट्रॉल मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है बेड कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) एवं गुड कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) |

बेड कोलेस्ट्रॉल गाढ़ा होता है जिसकी वजह से खून के प्रवाह में रुकावट आती है | बाद कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, मोटापा जैसी बीमारियाँ उत्पन्न करता है |

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के मुख्य कारण ?

व्यायाम में कमी – फैट को बर्न करने के लिए व्यायाम अति आवश्यक है | कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना उन लोगों में अधिक देखा गया है जो नित्ये व्यायाम नहीं करते |

तला भोजन – जो लोग बाहर का तला भोजन और जंक फ़ूड ज्यादा खाते है उनमे बेड कोलेस्ट्रॉल से होने वाले हार्ट की सम्भावना अधिक देखि गयी है |

तनाव – आज की इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में जहाँ पैसा कमाना बुहत मुश्किल है ऐसी स्तिथि में व्यक्ति तनाव ग्रस्त रहता है | और तनाव एक ऐसी चीज़ है जो कई तरह की बीमारियों का कारण है जैसे की डिप्रेशन, पुरानी से पुरानी कब्ज का उपाय, हार्ट अटैक आदि

शराब बीड़ी का सेवन – शराब बीड़ी का अधिक सेवन भी बेड कोलेस्ट्रॉल का मुख्य कारण है | अगर आप अधिक शराब का सेवन करते है तथा शराब छोड़ना चाहते है तो इसे पढ़े |

कोलेस्ट्रॉल के लक्षण :- 

साँस फूलना – यदि आप भी इस समस्या से गुज़र रहे है तो सावधान हो जाइए कहीं आप भी बेड कोलेस्ट्रॉल का शिकार तो नहीं हो रहें | अत्यधिक व्यायाम से साँस फूलना एक सामान्य समस्या है अपितु थोड़े व्यायाम से या थोड़ी सेर करने से ही यदि आपकी साँस पहले तो ये बेड कोलेस्ट्रॉल के लक्षण है |

सीने में दर्द – सीने में दर्द इसका एक मुख्य लक्षण है हार्ट सम्बन्धी समस्या होने पर सीने में दर्द की शिकायत रहती है | कभी कबार सीने में दर्द एसिडिटी की वजह से भी हो सकती है इसका ये मतलब नहीं के आपको हार्ट की समस्या हो गई है | इसलिए लक्षणों को ध्यान से अवलोकन कीजिए और ज़रूरत पड़ने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें |

मोटापा – यदि आप मोटापे से ग्रस्त है तो सावधान हो जाइए कहीं ये बेड कोलेस्ट्रॉल का संकेत तो नहीं |

कोलेस्ट्रॉल के घरेलु उपचार –

लहसुन – दूध में लहसुन मिलाकर दूध उबाल लें तथा निवाया होने पे इसका सेवन करें | ये उपचार बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में कारगर है | लहसुन का दूध हार्ट को छानने का काम करता है एवं हार्ट को तंदरुस्त बनाता है |

पिस्ता – पिस्ते में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने वाला तत्व ‘फायटोस्टेरॉल्स’ सबसे अधिक होता है | इसमें बिना नमक वाला पिस्ता ही लाभ करता है |

admin

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में